गेठी या पहाड़ी सब्जी (कन्दमूल)

गेठी की उत्पत्ति का स्थान दक्षिण एशिया माना जाता है। यह डायोस्कोरिएसी कुल का पौधा है। इसका वानस्पतिक नाम डायोस्कोरिया बल्बीफेरा है। इसे संस्कृत में वरही कंद ,मलयालम में कचिल और मराठी में दुक्कर कंद कहते हैं। हिंदी में इसे गेंठी, गेठी या गिन्ठी कहते हैं । और उत्तराखंड में भी ऐसे गेठि या गेंठी, गेठी ही कहते हैं। अंग्रेजी में गेठी को एयर पोटैटो ( air potato ) कहते हैं।

भारत मे गेठी की 26 प्रजातियां पाई जाती हैं। जिनमे गेठी के साथ  डा बेल्फिला ( तरुड़ कंद ) भी पहाड़ो में पाया जाता है। भारत के आयुर्वेद ग्रन्थ चरक संहिता और सुश्रुतसंहिता में गेठी को दिव्य अठारह पौधों में स्थान दिया गया है ।चवनप्राश के निर्माण में भी गेठी का प्रयोग होता है। नाइजीरिया को गेठी का सबसे बड़ा उत्पादक देश माना जाता है। नाइजीरिया के अलावा घाना ब्राजील ,क्यूबा, जापान इसके मुख्य उत्पादक देश हैं। भारत के कुछ राज्य ,उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु में इसकी खेती की जाती है। उत्तराखंड में 2000 मीटर तक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में गेठी कई बेल पाई जाती है।गेठी एक बेल वाला पौधा है।

गेठी गर्म तासीर की होती है। ठंड के मौसम में इसका प्रयोग बहुत लाभदायक होता है। पहाड़ी लोग इसका गर्म राख में पका कर सेवन करते हैं । इसे खांसी की अचूक औषधि माना जाता है। वराह कंद के प्रमुख लाभ निम्न हैं –

  • गेठी या वराह कंद ऊर्जा का अच्छा स्रोत है। गेंठी में शर्करा(ग्लूकोज ) और रेशेदार फाइबर सही मात्रा में पाए जाते हैं। जिससे खून में ग्लूकोज का स्तर बहुत धीरे बढ़ता है।
  • गेंठी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं,जिनके कारण शरीर मे कोलस्ट्रोल कम बढ़ता है । एयर पोटैटो मोटापा घटाने में लाभदायक है।
  • इसमे विटामिन बी प्रचुर मात्रा में मिलता है। जो बेरी बेरी और त्वचा रोगों की रोकथाम में सहायक होता है।
  • गेंठी में कॉपर ,लोहा,पोटेशियम ,मैगनीज आदि खनिज ( मिनरल्स ) पाए जाते हैं। जिसमे से पोटेशियम रक्तचाप को नियंत्रित रखता है और कॉपर रूधिर कणिकाओं के निर्माण के लिए आवश्यक है।
  • वराह कंद या गेठी की पत्तियों और टहनियों के लेप से फोड़े फुंसियों में लाभ मिलता है।
  • गेंठी को उबालकर सलाद या सब्जी रूप में खाने से खांसी व जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।
  • गेठी के तनों व पत्तियों के अर्क में घाव भरने की क्षमता होती है। और इसके अर्क में कैंसर कोशिकाओं को मारने की क्षमता भी होती है। जिससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी में लाभ मिलता है।
  • इसके पत्तियों के लेप से सूजन व जलन में लाभ मिलता है।
  • इसकी गांठों में स्टेरॉयड मिलता है जो कि स्टेरोएड हार्मोन और सेक्स हार्मोन बनाने के काम आता है।
  • गेठी बबासीर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नही है। दस्त के लिए भी यह अति लाभदायक है।
  • इसमे एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता भरपूर रहती है। और कैंसर में तो लाभदायक होता ही है।

23 Comments

  1. avatar
    Lynn Magoffin says:

    Attractive section of content. I simply stumbled upon your site and in accession capital to claim that
    I get in fact loved account your blog posts. Anyway I’ll
    be subscribing on your augment and even I achievement you access
    constantly quickly.

  2. avatar
    Jeremy Carrion says:

    Hey there! This is my first visit to your blog!
    We are a collection of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche.
    Your blog provided us useful information to work on. You have done a extraordinary job!

  3. avatar
    Theresa Boles says:

    Wonderful web site. A lot of helpful information here.
    I’m sending it to a few pals ans additionally sharing in delicious.
    And obviously, thanks to your effort!

  4. avatar
    Jennifer Glockner says:

    I do not even understand how I stopped up right here, however I assumed this publish used to be great.
    I don’t know who you might be but definitely you are going to a famous blogger
    for those who aren’t already. Cheers!

  5. avatar
    Zulma Hargreaves says:

    Hi, I do believe this is a great web site. I stumbledupon it 😉 I
    may revisit yet again since I book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to
    guide other people.

  6. avatar
    Malcolm Brack says:

    I was recommended this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about
    my problem. You are amazing! Thanks!

  7. avatar
    Mariana Lambert says:

    Please let me know if you’re looking for a author for your blog.
    You have some really great articles and I think I would be a
    good asset. If you ever want to take some of the load off,
    I’d really like to write some articles for your blog in exchange for a link back to
    mine. Please blast me an e-mail if interested. Thanks!

  8. avatar
    seniors says:

    Helpful info. Lucky me I discovered your web site unintentionally, and I’m shocked why this twist of fate didn’t came about earlier!
    I bookmarked it.

  9. avatar
    Gretta Laidley says:

    Thanks for any other wonderful article. The place else could anyone get
    that kind of information in such an ideal way of writing? I’ve a presentation next
    week, and I am on the search for such info.

  10. avatar
    Ernesto says:

    Hey! This is kind of off topic but I need some guidance from an established blog.
    Is it difficult to set up your own blog? I’m not very techincal
    but I can figure things out pretty quick. I’m thinking about creating my
    own but I’m not sure where to begin. Do you have any ideas or
    suggestions? Thank you

Leave a Reply

X